Maharajganj

जंगल से भटक कर सोनवल गाव में पहुचा सांभर ग्रामीण ने पकड़ कर वन विभाग को सौंपा

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग से भटक कर एक सांभर रविवार की सुबह दक्षिणी चौक रेंज के ग्राम सभा सोनवल गाव पहुंच गया।गांव में पहुंचते ही उस पर कुत्तों ने हमला कर दिया जिसके बाद वह बचने के लिए भागते हुए  गांव के एक तालाब में गिर गया।कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सांभर को देखा तो वन विभाग को सूचना दी। काफी देर तक इंतज़ार के बाद भी जब वन विभाग की टीम नहीं पहुंची तब ग्रामीण स्वयं ही तालाब में उतर गए  और रस्सी के सहारे सांभर को रेस्क्यू कर लिया। उसके बाद पहुंची वन विभाग की टीम को ग्रामीणों ने सांभर को सुपुर्द कर दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुरेंद्र भारती, पूर्व ग्राम प्रधान रामसेवक चौधरी, मुनि चौधरी, दिलीप चौधरी, प्रदीप चौधरी, रामजीवन यादव ,धीरज ,पंकज ,अमन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज